आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, कई पहलुओं पर हुए विचार विमर्श !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, कई पहलुओं पर हुए विचार विमर्श !

बिहार/सुपौल: होली एवं शबेबरात पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को ले शांति समिति की बैठक बुधवार को छातापुर थाना परिसर में हुई।बैठक में दोनों ही त्योहारों को आपसी सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

sai hospital

आरडीओ अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार मिश्रा, अवर निरीक्षक आजाद लाल मंडल समेत थानाक्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि व गणमान्य शामिल हुए।मौके पर आरडीओ ने कहा कि कोई भी पर्व या त्योहार हो उसे आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाने का छातापुर के लोगों का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसे आगे भी बनाये रखने की जरूरत है।28 मार्च को शबेबरात का त्योहार है जबकि 29 व 30 को होली का त्योहार मनाया जाना है।इस बार दोनों ही त्योहार के दौरान हमें कोविड 19 से सुरक्षा हेतु विशेष सुरक्षा बरतनी होगी।

बताया की इसके लिए त्योहार के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन किये जाने की जरूरत है।देश मे कोरोना कोरोना संक्रमितों की तादाद एक बार फिर बढ़ने से संभव है कि त्योहारों को लेकर सरकार द्वारा विशेष गाइडलाइन जारी हो।

कोरोना के खतरे को भांपते हुए सार्वजनिक होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं होने की संभावना है।उन्होंने हाल फिलहाल में बाहरी प्रदेशों से लौटनेवाले सभी लोगों से कोरोना जांच करवाने का आह्वान किया।उन्होंने शराब के अवैध आपूर्ति को प्रतिबंधित करने के लिए स्थानिय पुलिस को लगातार छापेमारी करने व गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में मौजूद लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे किसी भी पर्व या त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाते आये हैं और यह परंपरा कायम रहेगी।

उन्होंने शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने हेतु पुलिस व प्रशासन को सख्त कदम उठाने कि सलाह दी।बताया कि पुलिस की लापरवाही की वजह से यह धंधा जगह-जगह फल फूल रहा है।बैठक में फेकनारायण मंडल, सुशील कर्ण, धीरेंद्र प्रसाद यादव, गुंजन भगत,मजहरूल हक, सुशील कुमार मंडल, सुरज चंद्र प्रकाश, गौरीशंकर भगत, रघुनंदन पासवान, करीमन साफी, विवेकानंद मेनन, मकशुद मसन, पुष्पराज मोंटी, बिरेद्र मंडल, अमित कुमार बहरखेर, अरविंद शर्मा, पवन सरदार, उपेंद्र हजारी, धर्मदेव मंडल, अरूण कुमार मंडल, दीपेश कुमार सिंह, डोमी सरदार, गोविंद सरदार, शिवकुमार पासवान, राजु खान, जगदीश प्रसाद यादव, पुनितलाल हजारी समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!