अग्निकाण्ड में दो परिवारों के चार घर राख !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

अग्निकाण्ड में दो परिवारों के चार घर राख !

बिहार/सुपौल : बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के पंचपड़िया वार्ड 08 में रविवार को लगी आग में दो परिवारों के चार घर सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ितों में बीरेंद्र मेहता एवं अमरेंद्र मेहता शामिल है।

आग की लपटें देखकर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि सूचना पर अग्निशमन गाड़ी भी पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।

रतनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत व एसआई भूपेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर अग्निकांड का जायजा लिया। पीड़ित बीरेंद्र मेहता एवं अमरेंद्र मेहता ने बताया कि अग्निकांड में दोनों परिवार के चार घर, अनाज, आभूषण, फर्नीचर, वस्त्र सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि अग्निकांड में चार आवासीय घर सहित करीब 2.55 लाख रुपये की की क्षति हुई है।

मौके पर राजस्व कर्मचारी गुलाब दास ने भी क्षति का आंकलन किया। वहीं पंसस देवेंद्र दास, भाजपा नेत्री अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा, जदयू नेता प्रशांत कुमार, सरपंच बीरेंद्र पासवान, सदानंद पासवान, सियाराम मालाकार आदि ने प्रशासन से अविलंब पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!