अग्निकांड में तीन परिवारों के पांच घर जलकर राख !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
अग्निकांड में तीन परिवारों के पांच घर जलकर राख !
बिहार/सुपौल : करजाईन थानाक्षेत्र के बायसी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर- 8 में बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन परिवारों के पांच घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी।
पीड़ित परिवारों में बद्री मेहता, देवकुमार मेहता एवं जय कुमार मेहता शामिल है।
जानकारी अनुसार बायसी वार्ड न. 08 निवासी बद्री मेहता के घर में सोमवार की देर शाम बिजली के शॉर्ट से आग लग गई।
आग की लपटें देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने देवकुमार मेहता के दो घर एवं जयकुमार मेहता के दो घर को भी चपेट में ले लिया।
आग की चपेट में आने से तीनों परिवार के पांच घर सहित घर में रखे अनाज, वस्त्र, फर्नीचर आदि जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया।
बाद में सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया। पीड़ित बद्री मेहता, जयकुमार मेहता एवं देवकुमार मेहता ने बताया कि शार्ट- शर्किट से लगी आग में पांच घर सहित करीब पांच से छह लाख की संपत्ति घर का सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय मुखिया लाजवंती रुपम, पूर्व पंसस तारानंद यादव , जदयू नेता चंदन मेहता, सामाजिक कार्यकर्त्ता विनोद कुमार मेहता, शंकर कुमार आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से अविलंब आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।