अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किए समीक्षात्मक बैठक !
सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किए समीक्षात्मक बैठक !
बिहार/सुपौल: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्पर्क केंद्र भपटियाही द्वारा बिहारी गुरुमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय +2 परिषद में आज रविवार के दिन बैठक किया गया ।
बैठक में विगत कार्यों की समीक्षा, संगठनात्मक चर्चा एवं आगामी कार्य योजना को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संपर्क केंद्र मंत्री धीरज कुमार के द्वारा की गई।
उन्होंने कहा संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है । सभी कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी को निभाना और सभी को साथ लेकर चलना पहला उद्देश्य है।
संगठन को मजबूत बनाकर हम अपने सभी कार्यों को समय से पूरा कर सकते हैं।बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली महापर्व की एक दूसरे को शुभकानाएं दी। इस मौके पर राष्ट्रीय कला मंच नगर संयोजक राहुल कुशवाहा नगर सोशल मीडिया संयोजक राहुल कुमार, बादल जायसवाल , संतोष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।