आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए किया स्थल निरीक्षण !

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए किया स्थल निरीक्षण !

बिहार/ सुपौल : बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर तथा रतनपुर पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र के भवन निर्माण को लेकर आरडीओ बसंतपुर देवानंद कुमार सिंह एवं सीओ बसंतपुर विद्यानंद झा ने संयुक्त रुप से स्थल का निरीक्षण किया।

रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 39 एवं भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 22 का संचालन बिना भवन का ही हो रहा है। इसके चलते आंगनबाड़ी कर्मी सहित बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अधिकारी ने कहा

आरडीओ देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 22 व रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 39 को अपना भवन नहीं है। इसके कारण केंद्रों का संचालन अलग जगहों पर किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण के सहमति पर स्थल का निरीक्षण किया गया। बहुत ही जल्द भवन का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालय के जमीन का भी निरीक्षण किया गया।

उपस्थिति

इस मौके पर रतनपुर मुखिया संजीव कुमार मेहता उर्फ मंटू , भगवानपुर के पंसस देवेंद्र दास, सीआई राजकुमार यादव, कर्मचारी गुलाब, सेविका नीलम देवी, रंजू देवी, रामचंद्र मेहता, सुनील सिंह, सुधीर सादा, संतोष पासवान, पवन मेहता सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!