बैजनाथ लाल के निधन से विदिक संघ को अपूरणीय क्षति !

सुपौल/बीरपुर: राजीव कुमार

बैजनाथ लाल के निधन से विदिक संघ को अपूरणीय क्षति !

बिहार/सुपौल: विदिक संघ वीरपुर के अध्यक्ष बैजनाथ लाल के निधन पर अधिवक्ताओं के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा में 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

सचिव श्यामानंद मिश्र ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बैजनाथ भाऊ कुशल कानून विद एवं शांति प्रिय व्यक्ति थे। उनका निधन पटना एम्स में हो गया।

अधिवक्ता मिथिलेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बैजनाथ बाबू हम सब के अभिभावक थे। उनके निधन से संघ को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसे भरपाई करना असंभव है।

भोला प्रसाद जायसवाल ने कहा कि बैजनाथ बाबू सब को साथ ले कर चलने वाले एवं एकरूपता की बात करने वाले व्यक्ति थे।

शिवानंद मिश्र ने कहा कि वे निरपेक्ष सोच वाले समाजवादी अधिवक्ता थे।

वरीय अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण राम ने कहा कि बैजनाथ बाबू सहृदय व्यक्ति थे।

शोक सभा में श्री मिथिलेश प्रसाद कुशवाहा, किशन प्रसाद यादव, शिवानंद मिश्र, लक्ष्मीनारायण, भोला प्रसाद जयसवाल, मृत्युंजय सिंह, अरुण प्रताप, रामचंद्र मेहता, सुरेंद्र, चंद्रशेखर वर्मा, राजेश कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, शकील अहमद, केदार कुमार यादव, और प्रेमलता झा, देवचंद्र मेहता, शशि शेखर वर्मा, उमेश कुमार यादव, विष्णु देव सहित

गणेश सिंह, महेश कुमार वर्मा, रमेश सक्सेना, एसपी मंडल विनय कुमार भारती, शिवनाथ साहू, सत्यनारायण , अलख नारायण झा ,अजय कुमार, आशुतोष कुमार हिरन, हिमांशु मिथिलेश आचार्य, संध्या झा, सुनील कुमार, नागेश्वर यादव, रंजन कुमार, रंजीत कुमार वर्मा आदि अधिवक्ताओं के अलावा संघ के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दो दिवसीय शोकसभा में अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!