भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा ने पुष्पांजलि अर्पित की !

मुज़फ़्फ़रपुर: रूपेश कुमार

भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा ने पुष्पांजलि अर्पित की !

बिहार/मुजफ्फरपुर

भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जिला कार्यालय में बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर समरसता दिवस केरूप में मनाया।

बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि दलित, शोषित और पीड़ितो की मूक भाषा को अमर स्वर प्रदान करने वाले भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर भारत के प्रमुख विधिवेता एवं सच्चे समाज सुधारक थे।

उन्होंने अपने जीवन के 65 वर्षों में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, संवैधानिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिये जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. आज उनके द्वारा किए गए कार्य एवं विचारधारा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही हम देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में बाँध सकते हैं।

पूर्व विधायक केदार गुप्ता ने कहा की डॉ अम्बेडकर ने अस्पृश्यता, अशिक्षा, अंधविश्वास के साथ-साथ सामाजिक राजनैतिक एवं आर्थिक विषमता को समाज की सबसे बड़ी बुराई के रूप में प्रस्तुत किया तथा उसको दूर करने के लिए जीवन भर कार्य करते रहें ।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ मनोज कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री धर्मेंद्र साहू ने किया।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, हरी मोहन चौधरी, जिला मंत्री संजीव झा, सुरेश कुमार चौधरी राकेश यादव, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार, प्रभात कुमार, राजीव कुमार, डॉ रागिनी रानी, नचिकेता पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, फेकू राम,डॉ संगीता कुमारी, डॉ अशोक शर्मा, देवांशु किशोर, हरी किशोर बैठा,ओम प्रकाश तिवारी, रविरंजन शुक्ला, आनंद कृष्ण, योगेश कुमार टिंकू, रीता पराशर, सोनल वर्मा, उमा कुमारी, साहू भूपाल भारती सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!