भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल जी युगपुरुष थे : रंजन कुमार

मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार

भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल जी युगपुरुष थे : रंजन कुमार

बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सह काव्य गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल जी युगपुरुष थे। उन्होंने अपने शासनकाल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य किया। उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश के कई राज्यों को एक सूत्र में बांधने का काम किया।

स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के कारण अटलजी को देश की सबसे बड़ी सड़क योजना के लिए याद किया जाएगा ।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल व्यक्तित्व के अटल धनी अटल जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से परमाणु परीक्षण करके भारत को परमाणु सम्पन्न देश बनाने में महती भूमिका अदा की। कारगिल युद्ध मे भी उन्होंने सेना का मनोबल बढ़ाया और उनके पराक्रम के कारण पड़ोसी देश को पीछे हटना परा।

इस अवसर पर भाजपा कला,संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में जिला संयोजक डॉ पुष्पा प्रसाद ने “खंडित भारत को अखंड बनाने का संकल्प किया था जिसने उसके अधूरे सपने को पूरा करने का बीड़ा हम सब अपने कंधे पर लेते हैं”.का पाठ किया ।
राष्ट्रकवि दिनकर अकादमी के निदेशक आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने “धरती पर सितारों की गजल लिखनी हैं, अटल जी के इरादों की गजल लिखनी हैं ।

अभय कुमार शब्द ने “अटल जी के स्वर से स्वर आज मैं मिलाता हूँ “।


उदय नारायण सिंह ने “हे अटल !हे मदन !स्वीकारे मेरा चन्दन वंदन ”
कुमार सागर ने “समाजो के कुनीति पर कर प्रहार अचल चला गया, सत्ता के गलियारों से जो था अटल चला गया ”
दीपक कुमार पंकज ने ” ख्वाबों में है क्या? बता दीजिए, अपने हक की थोड़ी जमीन,थोड़ा आसमा दीजिए”
डॉ ब्रजनंदन वर्मा ने “अपने कर्म के प्रति अटल इरादा रखनी चाहिए ”
डॉ वंदना विजय लछ्मी ने “दूर कही कोई रोता हैं “।

वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज नयन ने “हे नाथ तुझसे दया चाहता हूँ मैं भारत में फिर से अटल चाहता हुं” डॉ ममता रानी के साथ जिला महामंत्री सचिन कुमार ने भी काव्य पाठ कर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना विजय लक्ष्मी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने किया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, मनोज कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार,चंदा देवी,जिला मंत्री संजीव झा,जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार,आशीष कुमार पिंटू,देवांशु किशोर,भगवान लाल महतो,डॉ रागिनी रानी,उमेश पाण्डेय,नचिकेता पाण्डेय, ओम प्रकाश तिवारी,रविरंजन शुक्ला,धनंजय झा,मनोज नेता,डॉ अर्चना सिंह, विजय पाण्डेय,अनिल कुमार सिंह, संजय ओझा, हरिकिशोर बैठा, डॉ ब्रज नंदन वर्मा,अमित राठौर, साकेत सुभम,राजा राठौर,संचित शाही,दीपक पोद्दार,डॉ माया शंकर प्रसाद, उमा कुमारी, डॉ मोनालिसा, अनिला, राजा साहेब, अमित राज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!