बुजुर्ग महिलाओं के लिए किया शिविर का आयोजन !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
बुजुर्ग महिलाओं के लिए किया शिविर का आयोजन !
बिहार/सुपौल : बसन्तपुर प्रखंड स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्वयंसेवी संस्था हेल्प एज इंडिया के तत्वावधान में बुजुर्ग महिलाओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें चिकित्सकों ने महिलाओं की आंख का जांचकर चश्मा के लिए चयन किया एवं उचित सलाह दिए। शिविर में करीब 100 बुजुर्ग महिलाओं को चश्मा देने के लिए आंख जांच की गई।
संस्था के परियोजना समन्वयक प्रभात कुमार झा ने बताया कि धन के अभाव में अक्सर बुजुर्ग महिलाएं अपनी आंख की जांच नहीं करवा पाती है। उन्होंने बताया कि शिविर में पहुंची बुजुर्ग महिलाओं को जांच के बाद संस्था की तरफ से निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, समाजिक कार्यकर्ता नूर आलम, मु. हाशिम, जितेंद्र कुमार झा, राजकुमार मिश्र, बेचू शर्मा, जगदीश मेहता आदि उपस्थित थे।