चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन, प्रशिक्षु शिक्षकों को मिला प्रमाणपत्र !

सुपौल/किशनपुर: अजय कुमार

चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन, प्रशिक्षु शिक्षकों को मिला प्रमाणपत्र !

बिहार/सुपौल: किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में विशेष प्रशिक्षण प्रयास के तहत प्रशिक्षु शिक्षकों को चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन के पश्चात प्रशिक्षु शिक्षकों को बीईओ द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण- पत्र दिया गया।

sai hospitalबीआरसी भवन में चल रहे चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षक सह प्रखंड साधन सेवी पवन कुमार एवं सीआरसीसी राजेश कुमार के द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण के अंतिम व चौथे दिन भी प्रशिक्षण दिया गया।

इस संबंध में प्रशिक्षक श्री कुमार ने बताया कि विद्यालय के बाहर के बच्चों को विद्यालय में उम्र सापेक्ष वर्ग में नामांकित करते हुए विशेष वर्ग का कक्ष संचालन कर वर्ग एक, दो, तीन के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना मुख्य पहल है। जिसमें भाषा, पर्यावरण, गणित, अंग्रेजी एवं कला शिक्षण के ऊपर चर्चा किया गया।

जहां प्रशिक्षण शिविर में कुल 45 प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है, जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे।

इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने बताया कि प्रयास कार्यक्रम का यह पहला प्रशिक्षण है। जहां प्रत्येक प्रशिक्षण शिविर में कुल 45 प्रशिक्षु शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाना है। जहां आज चौथे व अंतिम दिन प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिया गया। पुनः कल से दूसरा बैच का प्रशिक्षण का शुरुआत किया जाएगा। बताया कि सभी प्रशिक्षु शिक्षक को प्रशिक्षण शिविर में चाय, बिस्कुट व खाना दिया जाता है।

वहीं स्कूल के दूरी से बीआरसी के बीच पांच रुपया प्रति किलोमीटर के दर से यात्रा भत्ता दिया जाएगा। जहां अधिकतम चार सौ रुपया देय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!