चेकिंग अभियान के तहत वाहन मालिकों से वसूला गया जुर्माना !
सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती
चेकिंग अभियान के तहत वाहन मालिकों से वसूला गया जुर्माना !
बिहार/सुपौल: भपटियाही थाना पुलिस ने शुक्रवार के दिन बाजार के विश्वकर्मा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान कई मोटरसाइकिल चालकों से जुर्माना की राशि वसूल की। सहायक अवर निरीक्षक रंगीला चौधरी के अगुवाई में पुलिस ने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वालों से चालान काटकर राशि ली, पुलिस ने वैसे मोटरसाइकिल चालकों से भी राशि की वसूली की जिनके पास कागजात नहीं थे।
रंगीला चौधरी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है, ताकि लोग वाहन अधिनियम का पालन कर सकें।
उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट और कागजात का मोटरसाइकिल प्रयोग करना गलत है, और ऐसे लोगों को आर्थिक दंड देना पड़ेगा। रंगीला चौधरी ने कहा कि अभी भी कई लोग वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट बिना कागजात का मोटरसाइकिल उपयोग करते हैं जो गलत है।
उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल की डिक्की आदि की भी तलाशी ली जा रही है, ताकि यदि कोई व्यक्ति डिक्की में शराब लेकर जा रहा होगा तो वह भी गिरफ्त में आ जाएगा।पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग शुरू किए जाने से गाड़ी मालिकों में हड़कंप देखा गया।