कोरोना और शीतलहर के बीच विभिन्न जगहों पर पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार

कोरोना और शीतलहर के बीच विभिन्न जगहों पर पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस !

बिहार/सुपौल: छातापुर मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराकर उसे सलामी दी गई ।

इस अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मुख्य समारोह आयोजित की गई, जहां प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी के द्वारा तीरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान सशस्त्र बलों ने भी शस्त्र झुकाकर सलामी दी मौके पर बीडीओ अजीत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह, मनरेगा पीओ अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, सीडीपीओ कोमा कुमारी, स्वच्छता कोडिनेटर दिवाकर सचिन सरकारी कर्मी जनप्रतिनिधि, गणमान्य आदि शामिल थे।

sai hospitalप्रमुख ने मनरेगा कार्यालय में भी तिरंगा फहराया। कृषि कार्यालय में बीएफएससी अध्यक्ष जयशंकर पांडेय, पशु चिकित्सालय में डा बिपीन कुमार, पीएचसी में डा नवीन कुमार, थाना में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, महादलित बस्ती में बुजुर्ग परमेश्वर राम, बीओआई शाखा में प्रबंधक गोपाल कुमार मंडल, जीविका कार्यालय में प्रबंधक रामबाबु कुमार, एसबीआई शाखा में प्रबंधक राजकुमार सिंह, कन्या मध्य विद्यालय में एच एम देवकुमारी, राजस्व कचहरी में अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह, मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार वर्मा, प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका ऊषा कुमारी, बीआरसी में बीईओ रामनारायण मेहता, ग्राम पंचायत कार्यालय में मुखिया राजलक्षमी देवी, पीएसएस में जेई अभिषेक कुमार, राजेश्वरी ओपी में प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद रवि, भीमपुर थाना में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने झंडोतोलन किया।

प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत कार्यालय सहित महादलित बस्तियों एव॔ सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में समारोह मनाया गया। वहीं महद्दीपुर एवं भागवतपुर सहित कई शिक्षण संस्थानों में छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण इसबार स्कुली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी नहीं निकाली गई। मंगलवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन महसूस किया गया, भारी शीतलहर के बीच लोगों ने गणतंत्र दिवस समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

समारोह में पूर्व प्रमुख धीरेंद्र यादव, शालीग्राम पांडेय, डा विपीन कुमार सिंह, संजीव कुमार भगत, मो हसन अंसारी, फेकनारायण मंडल, सुुशील कर्ण, मोती अहमद, सुरेंद्र नारायण सरदार, केशव कुमार गुड्डू, मकशुद मसन, सफी अहमद, विवेकानंद मेनन, सुशील मंडल, शिवकुमार भगत, गायत्री देवी, चंदन राम, पुष्पराज मोंटी, सुभाष कुमार यादव, रामटहल भगत, खलिकुल्लाह अंसारी, नागेश्वर मंगरदैता आदि शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!