कोरोना टीका लगाकर दिया जागरूकता का संदेश !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

कोरोना टीका लगाकर दिया जागरूकता का संदेश !

बिहार/सुपौल : कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। इसी कड़ी में करजाईन क्षेत्र के बुजुर्गों ने भी कोरोना टीका लगवाकर जागरूकता का संदेश दिया।

करजाईन बाजार निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी नारायण प्रसाद शारदा ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लगाकर अन्य बुजुर्गों को भी इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को प्रभावी उपाय बताते हुए कहा कि कोरोना टीका लगवाने के बाद उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है। और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई है।

sai hospital

उन्होंने लोगों से स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए टीका लगाने और कोरोना को हराने की अपील की। नारायण प्रसाद शारदा ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना से बचाव के प्रति हमलोगों ने जागरूकता दिखाई, उसी तरह वैक्सीन लगाने में भी जागरूकता दिखाए एवं अपने घरों के बुजुर्गों को निर्धारित सेंटर पर ले जाकर टीका लगवाएं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह के अफवाह एवं शंका पर ध्यान नहीं दें। यह पूरी तरह सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!