कोरोना वैक्सीन की 450 डोज की पहली खेप पहुंचा पीएचसी, लोगों में उत्साह !
सुपौल/मरौना: मनोज कुमार
कोरोना वैक्सीन की 450 डोज की पहली खेप पहुंचा पीएचसी, लोगों में उत्साह !
बिहार/सुपौल: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप शुक्रवार को मरौना पीएचसी पहुंच गई। 450 डोज वेक्सीन यहां उपलब्ध हुआ है।
पहला फेज में यहां के चार सौ पचास हेल्थ वारियर्स को शनिवार को वैक्सीन लगना है। वैक्सीन की सुरक्षा में गार्ड की भी तैनाती की गई है।
वैक्सीन आने से एक तरफ जहां स्वास्थ्य कर्मी में खुशी देखने को मिल रहा है, वहीं प्रखंड क्षेत्र के लोग भी अब खुशी मनाना शुरू कर दीए है, कि हमें भी जल्द वैक्सीन लगेगी।
पीएचसी प्रभारी डा. विनोद कुमार पासवान ने बताया कि 16 जनवरी को पहला डोज एमओआइसी के रूप में खुद लगवाएंगे। बताया कि 450 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी जाएगी।
कहा इसमें स्वास्थ्य कर्मी, सेविका, आशा समेत कोरोना वारियर्स शामिल है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद भी हमलोगों को सतर्क रहना है, जैसे समय-समय पर हाथ धोना,भीड़ वाली जगह पर मास्क का प्रयोग करना आदि का कुछ विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मु. हसिर्रहमन, लेखपाल राजेन्द्र सहनी, बीएमओ अनिल कुमार,बीएमसी बिहारी कांत सिंह, रामप्रवेश सिंह, ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे।