कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन !

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

 

कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन !

बिहार/ सुपौल : कोविड-19 से बचाव को लेकर यूनिसेफ एवं जीपीएसवीएस के संयुक्त तत्वावधान में सातेनपट्टी पंचायत के मध्य विद्यालय नरपतपट्टी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

बसंतपुर यूनिसेफ एवं घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ (जीपीएसवीएस ) द्वारा कोविड-19, रिस्पांस एंड फ्लड प्रिपेरेडनेस रिस्पांस एवं रिकवरी कार्यक्रम अंतर्गत जल स्वच्छता, एवं साफ-सफाई के लिए विशेष कर महिलाओ एवं लड़कियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

जिला समन्वयक प्रकाश कुमार खेड़वार के द्वारा सबसे पहले कोरोना के संक्रमण से बचाव पर विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना, दो गज की शारीरिक दूरी बनाना एवं बार-बार साबुन से हाथ धोना जरुरी है।

साथ ही शुद्ध पेयजल, स्वच्छता एवं साफ-सफाई के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

इस दौरान हाथ धुलाई सुमन कुमार के द्वारा किया गया। साथ ही महिलाओं और लड़कियों के बीच मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया गया।

इस मौके पर जिला समन्वयक प्रकाश कुमार खेड़वार, स्वयंसेवक सुरेंद्र कुमार, आंगनबाड़ी सेविका सकीला देवी, वार्ड सदस्य अब्दुल जब्बार, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!