साईकिल रैली में शामिल जवानों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया !

gaurish mishra

सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती

साईकिल रैली में शामिल जवानों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया !

बिहार/सुपौल: सरायगढ़ भपटियाही स्थित एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र आसनपुर कुपहा में साइकिल रैली जवानों को टॉप हंड्रेड वूमन अचीवर्स ऑफ इंडिया शिक्षिका बबीता कुमारी ने तिलक लगाकर रवाना किया|
गौरतलब है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जो भारत के विभिन्न भागों से चलकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर राजघाट दिल्ली पहुंचेंगे।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

इसी क्रम में एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में साइकिल रैली जवानों को शिक्षिका व समाज सेविका बबीता कुमारी ने तिलक लगाकर रवाना किया। वही डीआईजी राजीव राणा ने हरी झंडी दिखाया यह रैली मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, वैशाली, पटना होकर गुजरेंगे।

इस साइकिल रैली का आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व दिल दिमाग में देशभक्ति एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता व कोरोना जैसी महामारी को भगाने हेतु जागरूक करते ‌ जगह-जगह वृक्षारोपण करते गए।


इसी कड़ी में DIGराजीव राणा ने राजकीय व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षिका व समाजसेवी बबीता कुमारी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की दूरी महिला समुदाय होती है और हमारे देश में महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे महिला सशक्त व सबल हो रही है।

इस मौके पर उपस्थित उप कमांडेंट सुनील कुमार सिंह, मोहम्मद हसनैन, सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!