डीएम ने किए अस्पताल और परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण !

सुपौल: संत सरोज

डीएम ने किए अस्पताल और परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण !

बिहार/सुपौल: जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किए।निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से कई आवश्यक पूछताछ भी की गई।डीएम महेन्द्र कुमार ने इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत कर उनका हालचाल जाना औऱ मिलने वाली सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त किए।

sai hospital

डीएम ने अस्पताल के सभी वार्ड,एनएम ट्रेनिग स्कूल औऱ छात्रावास,निर्माण हो रहे अस्पताल के नये भवन,ऑपरेशन थियेटर के अलावा आउटडोर में बैठने वाले मरीजों के लिए लगाए गए कुर्सियों एवं दवा वितरण काउंटर का भी बारिकी से निरीक्षण किए।

उन्होंने इस दौरान अस्पताल के प्रभारी डॉ.बिरेन्द्र दरबे से स्वास्थ्य सुविधा व बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए, साथ ही परिसर में बन रहे नये अस्पताल भवन के निर्माण करने वाले एजेंसी को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वहीं निरीक्षण के उपरांत डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि यहां अनुमंडलीय अस्पताल एएनएम स्कूल में चल रहा है।एएनएम स्कूल के वार्डेन से बातचीत की गई कि उन्हें क्या-क्या परेशानी है और कहा कि सर्वप्रथम हमलोगों का प्रयास है कि नया अनुमंडलीय अस्पताल का भवन जल्द तैयार हो, जिससे एएनएम स्कूल के संचालन में कोई परेशानी नही हो।

वही इस दौरान परिवार नियोजन के ऑपरेशन के बाद मरीजों के सिस्ट निकाले जाने के सवाल पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात कही ।

अस्पताल के निरीक्षण के बाद डीएम महेन्द्र कुमार ने अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में बने विभिन्न इंटर परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!