दो के खिलाफ विधुत चोरी का मामला दर्ज !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
दो के खिलाफ विधुत चोरी का मामला दर्ज !
बिहार/सुपौल: विधुत चोरी रोकने के लिए कनीय विधुत अभियंता विधुत प्रशाखा करजाईन अभिजीत कुमार राणा के नेतृत्व में की गई छापेमारी अभियान के दौरान थानाक्षेत्र के बौराहा में दो लोगों के खिलाफ बकाया बिल के चलते विधुत विच्छेद के बावजूद बिजली का उपयोग करने पर मामला दर्ज किया गया है।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी दल ने बौराहा वार्ड नंबर-13 निवासी भोला पासवान के आवास परिसर में पहुंचने पर पाया कि बकाया बिल के चलते विधुत विच्छेद होने पर भी वो बिना आरसी रसीद कटाये विधुत का अवैध रूप से उपयोग कर रहा है। इससे विभाग को बकाया बिल के साथ 47340 रुपये की क्षति हुई है।
साथ ही बौराहा वार्ड नंबर-13 निवासी माहेश्वरी पासवान के आवास परिसर में भी वो विधुत विच्छेद होने के बाद भी बिना आरसी रसीद कटाये विधुत का उपयोग कर रहा था। इससे विभाग को बकाया बिल सहित 48220 रूपये की क्षति हुई है।
इस अभियान में जयप्रकाश राउत, आमोद कुमार, सुनील कुमार दास आदि शामिल थे।