ई किसान भवन में किसान सम्मान निधि जीवंत प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन हुआ !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार

ई किसान भवन में किसान सम्मान निधि जीवंत प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन हुआ !

बिहार/सुपौल: प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम की गई।

किसान सम्मान निधि जीवंत प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन आत्मा छातापुर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में आत्मा अध्यक्ष सहित किसान भवन के कर्मी के आलावे भाजपा नेता शालिग्राम पांडेय, मंडल अध्यक्ष शुशील कर्ण,गौरीशंकर भगत, शेषनाथ सिंह, पवन हजारी, सहित कर्मी, किसान, मजदूर मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में हस्तांतरण का ऑन लाइन लाइव दिखाया गया ।

मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत के किसानों के हित में चलाए गए बिल पर चर्चा की गई।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीकास्ट के माध्यम से भारत के किसानों के हित में संचालित योजनाओं पर बिस्तार से चर्चा किया।

नौ करोड़ किसान परिवारों के खाते में बैंको के माध्यम से पैसा भेजा जा रहा है।

जबकि प्रधानमंत्री ने किसानों को भेजी गई राशि से कृषि कार्य के लिए बीज, उर्वरक आदि खरीदने का सलाह दिया।

कहा गया कि जो किसान सम्मान निधि की राशि से बंचित हैं वे ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय छातापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती समारोह भी मनाया गया।

जयंती समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जयन्ती समारोह में प्रखंड क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!