गरीब दलित बच्चों एवं महिलाओं के बीच बाँटा गया छठी मैया का प्रसाद !

डेस्क

 

गरीब दलित बच्चों एवं महिलाओं के बीच बाँटा गया छठी मैया का प्रसाद !

बिहार/सुपौल

किशनपुर प्रखंड मुख्यालय किशनपुर के मलाढ घाट पर आस्था का महापर्व छठ पूजा मनाया गया । वही छठ घाट पर भगवान भास्कर का मूर्ति बनवा कर धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया । करोना काल में हो रहे आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर लोग काफी सक्रिय दिखे और छठ घाट को साफ सफाई कर सेनीटाइज भी करवाया ।

इस महापर्व के अवसर पर किशनपुर भाजपा उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार जयसवाल ने घाट पर मौजूद दलित महिला एवं बच्चों के बीच प्रसाद का वितरण किया ।

अरुण कुमार जयसवाल ने कहा कि गरीब बच्चों को देखने के बाद हमें भी अपने बचपन के समय की गरीबी याद आ जाती है इसलिए हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बच्चों के बीच हूँ और जब तक जिन्दगी रहेगा गरीब बच्चों का मदद करता रहूंगा। वहीं छठ घाट पर मौजूद उमेश मंडल, उगन मंडल, नवल किशोर चौधरी, छेदन चौधरी, बाबु झा,सुनिल मंडल, मनोज मंडल, प्रमोद,राहुल, अर्जुन चौधरी सहित सैकड़ों लोगो ने उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!