गायघाट में सीओ की अनुपस्थिति के कारण पंसस की बैठक स्थगित, प्रमुख ने कहा- होगी जांच
मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार
गायघाट में सीओ की अनुपस्थिति के कारण पंसस की बैठक स्थगित, प्रमुख ने कहा- होगी जांच
बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर : बीते दिनों गायघाट के बीआरसी भवन में प्रखण्ड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंसस की बैठक की गई थी, जिसमें विधायक, बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उस बैठक में अंचल सम्बंधित कई मामले प्रकाश में आये, जिसके बाद पंसस की बैठक में निर्णय लिया गया कि अंचल कार्यालयों में विधि व्यवस्था सुधार और मामलों की जांच को लेकर 10 जनवरी यानी आज तक का समय दिया गया था, और आज यानी बुधवार को पंसस की बैठक होनी थी लेकिन बैठक में गायघाट सीओ अनुपस्थित रहे, जिस कारण पंसस की बैठक स्थगित कर दी गई। जिसके बाद निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 1 मार्च को होगा।
वहीं प्रखण्ड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि आज जो बैठक होना था वो अंचल पर था, जिसमें अंचल का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत करना था लेकिन अंचलाधिकारी की गैरहाजिरी के कारण यह बैठक स्थगित किया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे है।
उनपर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा और अंचल का टोटल जांच निगरानी ब्यूरो से करवाने को लेकर सदन द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है।