गायघाट पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, एक के पास से निकला हथियार !
मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार
गायघाट पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, एक के पास से निकला हथियार !
बिहार/मुजफ्फरपुर : जिले में बढ़ते अपराध को लेकर मुज़फ्फरपुर पुलिस सख्त और सक्रिय नजर आ रही है, यही वजह है कि गायघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
बताया गया कि एक व्यक्ति को मुज़फ्फरपुर-दरभंगा NH57 के बबुरबनी चौक के समीप हथियार के साथ गिरफ्तार किया। तो वहीं पुलिस थाना क्षेत्र के जारंग-असिया के समीप नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। इस तरह विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायघाट पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
गायघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पियर थाना क्षेत्र के पंकज कुमार के रूप में हुई है, जो बबुरबनी मोड़ के समीप पकड़ा गया। तो दूसरे व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के नागेंद्र महतो के रूप में हुई है जो जारंग-असिया के समीप शराब के नशे में पकड़ा गया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आई, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।