ग्रामीण स्तर पर इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य जोरों पर !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
ग्रामीण स्तर पर इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य जोरों पर !
बिहार/सुपौल: बीबीएनएल (भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड) के तहत केंद्र सरकार द्वारा घर-घर फाइवर नेट पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य शुरू कर दिया गया है।
इसी कड़ी में करजाईन पंचायत का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर को सौंपा गया है।करजाईन पंचायत के कॉमन सर्विस सेंटर संचालक सह ग्राम पंचायत वीएलई ओमप्रकाश मेहता के द्वारा बिजली के खंभे पर फाइबर तार खिंचवाया जा रहा है।
कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि हर राजस्व ग्राम में पहले पांच कनेक्शन सरकारी कार्यालयों में लगाया जा रहा है, जो बिल्कुल ही निःशुल्क होगा।
सरकारी कार्यालयों में कनेक्शन के बाद इच्छुक लोगों को निजी कनेक्शन भी दिया जाएगा। इस कार्य में कॉमन सर्विस सेंटर टीम के चैंपियन मु. कादिर, जिला मैनेजर आदित्य कुमार झा, जिला कोऑर्डिनेटर दर्शन कुमारी जुटे हुए हैं।