हर्षोल्लास से की गई मां सरस्वती की पूजा-अर्चना !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

हर्षोल्लास से की गई मां सरस्वती की पूजा-अर्चना !

बिहार/सुपौल : बसंत की मधुर बेला में हर वर्ष के भांति इस बार भी विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा- अर्चना करजाईन बाज़ार एवं आसपास के क्षेत्रों में पूरे विधि-विधान व धूमधाम से की गई।

sai hospitalकरजाईन बाज़ार स्थित सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थाओं सहित करजाईन बाज़ार में युवा मंडली द्वारा जगह-जगह पूजा पंडाल लगाकर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इसके आलावा रतनपुर, मोतीपुर, बायसी गोठ, परमानंदपुर, भगवानपुर आदि जगहों पर भी हर्षोल्लासपूर्वक मां सरस्वती की आराधना की गई।

पूजा स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालूओं की भीड़ उमड़ने लगी। राघोपुर प्रखंड के भीमशंकर स्थान डुमरी गांव में ग्रामीणों द्वारा, करजाईन बाज़ार स्थित श्रीकृष्णा एकेडमी में निदेशक उपेंद्र सह्नोगिया, भगवानपुर के चांदनी चौक स्थित ब्राइट वे बोर्डिंग स्कूल में तुलाकांत शर्मा, डुमरी चौक स्थित अशका एडुकेशन में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार मेहता साथ ही

रतनपुर ब्राहमण टोला स्थित ज्ञान केंद्र में पंकज कुमार मिश्र, मास्टर माइंड कोचिंग सेंटर में अजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में हर्षोल्लास से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!