जर्जर बिजली के तार एवं पोल नहीं बदलने से बढ़ी परेशानी !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

जर्जर बिजली के तार एवं पोल नहीं बदलने से बढ़ी परेशानी !

– ग्रामीणों ने आवेदन देकर की समस्या के समाधान की मांग !

बिहार/सुपौल: राघोपुर प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के वार्ड नंबर- 7 में जर्जर बिजली के तार एवं पोल हर समय हादसे को न्योता दे रहा है। हालत यह है कि वर्ष 1975 में लगाए गए बिजली के तार एवं पोल पर अभी भी बिजली आपूर्ति निर्भर है। इस बारे में ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग को लिखित एवं मौखिक शिकायत के वाबजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारियों से अविलंब समस्या समाधान की मांग की है।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

ग्रामीण सुशील झा, सुभाष ठाकुर, त्रिलोक ठाकुर, दुर्गानंद ठाकुर , बसंत झा, राघव ठाकुर, निमानंद झा, दीपक ठाकुर, सुमन झा, ललन ठाकुर, ललित ठाकुर, अमर ठाकुर आदि ने बताया कि उनके वार्ड में लगे बिजली के तार की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। कई जगहों पर बिजली पोल की भी हालत दयनीय है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

तार टूटकर गिरने या अन्य समस्या होने पर ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर से इसकी मरम्मत कराई जाती है।
बिजली विभाग की इस सुस्ती के कारण किसी अनहोनी की चिंता हमेशा बनी रहती है। जबकि ससमय बिजली बिल का भी भुगतान किया जाता है । गर्मी के दिनों में वोल्टेज नहीं रहने के कारण काफी मुश्किलें होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!