जिला कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर प्रमाणित मूँग और प्रत्यक्षण किट वितरण किया गया !
सुपौल/राघोपुर: विकास आनंद
जिला कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर प्रमाणित मूँग और प्रत्यक्षण किट वितरण किया गया !
बिहार/सुपौल: सुपौल जिला कृषि विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखण्डों में गरमा खेती के लिए 50% अनुदानित दर मूँग बीज और प्रत्यक्षण किट का वितरण कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में प्रखण्ड राघोपुर में बिहार राज्य बीज निगम के जिला वितरक मेसर्स विकास आनन्द द्वारा राघोपुर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक ज्ञानशंकर सिंह, कृत्यानंद महात्मा, किसान सलाहकार लक्ष्मण प्रसाद के निगरानी में कई किसानों को अनुदानित मूँग बीज सहित मूँग प्रत्यक्षण का किट वितरण किया गया।
बीज वितरण कार्यक्रम का कमान संभाले प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि किसानों को मूँग प्रत्यक्षण में 100% सब्सिडी और मक्का/मूँग अंतरवर्ती पर भी 100% सब्सिडी पर किट दिया जा रहा है और सब्सिडी की राशि लाभुक किसानों के बैंक खाता में डी बी टी के माध्यम से बैंक अंतरण किया जाएगा।
सरायगढ़ प्रखण्ड में भी बीज बिक्रेता मेसर्स धरती विकास केंद्र के बिक्रेता विद्यानन्द मंडल और BAO मिथलेश कुमार द्वारा किसानों को मूँग बीज व किट उपलब्ध कराया गया है।
मौके पर बीज वितरक के प्रबंधक अशोक मंडल, संजय मंडल,शम्भू नाथ झा, सोना झा सहित किसानों में अजय सिंह, अशेस्वर साह, घनेश्वर साह,बीबी कुरैशा, सुरेश प्रसाद सिंह, अभिषेक कुमार, हरिशंकर मेहता, बब्लू झा, अजय भास्कर सहित कई लाभुक किसान मौजूद थे।