कुमार चौक पर SSB 45वीं वाहिनी के द्वारा लगाया गया नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर, जांच के बाद दिए गए मुफ्त दवाएं !
सुपौल/बीरपुर: राजीव कुमार
कुमार चौक पर SSB 45वीं वाहिनी के द्वारा लगाया गया नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर, जांच के बाद दिए गए मुफ्त दवाएं !
बिहार/सुपौल: जिले से सटे भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45 वीं वाहिनी बीरपुर मुख्यालय के द्वारा लगातार सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच कई तरह का आयोजन किया जाता रहा है।
इसी के मद्देनजर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एसएसबी 45 वीं वाहिनी वीरपुर के द्वारा कुमार चौक बीरपुर पर मानव चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दिया गया।
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए एसएसबी 45 वीं वाहिनी बीरपुर मुख्यालय के कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच एसएसबी के द्वारा समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें लाभ दिया जाता है।जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, किसानों के लिए कई उपकरण का वितरण, बच्चों के लिए खेलकूद व खेलकूद सामान का वितरण, छात्र छात्राओं के लिए कई प्रकार के शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों व बच्चों को लाभ मिल सके और अपने गांव के साथ देश का नाम रोशन कर सकें।
इसी के मद्देनजर आज वीरपुर के कुमार चौक पर नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें पुरुष 62, महिला 61, और बच्चे 53, कुल मिलाकर 176 लोगों का मुफ्त इलाज कर उन्हें दवाइयां दी गया।
चिकित्सा शिविर में एसएसबी 52 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट डॉक्टर बुलबुल के द्वारा सभी लोगों का जांच कर इलाज किया गया और उन्हें दवाइयां भी दी गई ।