मूर्ति स्थापना को लेकर निकली कलश यात्रा !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
मूर्ति स्थापना को लेकर निकली कलश यात्रा !
बिहार/सुपौल : बायसी पंचायत के दहगामा वार्ड नंबर-1 में दीनाभदरी मूर्ति के स्थापना के लिए कलश यात्रा निकाली गई। भक्तिमय माहौल में 101 श्रद्धालू महिलाओं एवं कन्याओं ने वेद मंत्रोच्चार के बीच नवनिर्मित मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली।
यह कलश यात्रा ढाढा- बिशनपुर पथ से निकलकर विभिन्न टोले का भ्रमण करते हुए कोशी नदी पहुंची, जहां कोशी नदी का पवित्र जल भरकर श्रद्धालू फिर से मंदिर पहुंचे। इसके बाद विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गई।
इस दौरान भक्ति गीतों एवं देवी-देवताओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कलश यात्रा में इस वेदानंद कुसियैत, गंगा सादा, रंजीत माझी, छेदनी देवी, मिश्रीलाल , लखन, महगु, उपेंद्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालूओं ने भाग लिया।
Jai mata hi🙏