नल जल योजना में बिना नल के ही पाइप से निकल रहा जल, हजारों लीटर पेयजल रोजाना हो रहा बर्बाद !

abhishek kumar shingh

सुपौल/सिमराही: सुरेश कुमार सिंह

नल जल योजना में बिना नल के ही पाइप से निकल रहा जल, हजारों लीटर पेयजल रोजाना हो रहा बर्बाद !

बिहार/सुपौल: राघोपुर प्रखंड के सिमराही पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना का हाल बेहाल है। इसके तहत बोरिंग करा कर पानी का टंकी लगा दिया गया। हर घर तक पाइप भी बिछा दिया गया। लेकिन, कार्य करने वाली एजेंसी की लापरवाही के कारण अब तक कई जगह नल नहीं लगाया जा सका है। बिना नल लगाए ही पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इस कारण प्रत्येक दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

सिमराही पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित कन्या मध्य विद्यालय में ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि दस माह पूर्व पाइप लगा कर छोड़ दिया गया। टंकी से जुड़े पाइप भी कहीं कहीं ढीला रहने के कारण से पानी लिकेज करते रहता है। मेंटनेंस के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी संचालन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण में किशोर चौधरी, शीतल राउत, संजय भगत, अच्छे लाल यादव ने कहा कि सरकार पानी बचाने के लिए जल जीवन हरियाली योजना चला रही है। जबकि, वार्ड संख्या चार में प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!