पप्पू यादव की रिहाई को लेकर जाप नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने किया अनशन !

सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती

पप्पू यादव की रिहाई को लेकर जाप नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने किया अनशन !

बिहार/सुपौल: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के रिहाई को लेकर रविवार के दिन सरायगढ़ स्थित विजय कुमार यादव के आवास पर जाप नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम में जाप के प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव, छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, जिला उपाध्यक्ष दिलखुश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य रमेश मुखिया, पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र पासवान, प्रमोद कुमार यादव, विजय कुमार सिंह, संजय कुमार मेहता, विनोद ठाकुर, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद इमरान, छोटू कुमार यादव, मोहम्मद अब्दुल, वहाब, बलराम यादव, शंकर कुमार साह, मनोज कुमार मेहता सहित अन्य शामिल थे।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

अनशन कार्यक्रम में बोलते हुए जाप प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत पूर्व सांसद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को गिरफ्तार करवा दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पप्पू यादव लोगों का मसीहा बनकर सामने आया था। प्रत्येक लोगों की जान बचाने के लिए तन मन और धन से लगे थे कि यह बात सरकार को गवारा लगा और उसे जेल भिजवा दिया।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लोग नीतीश कुमार के साजिश को समझ चुके हैं। प्रदेश महासचिव ने कहा कि हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं और जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं हो जाती तब तक आंदोलन करते रहेंगे। अनशन कार्यक्रम के दौरान नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि पप्पू यादव की रिहाई के लिए सड़क तक आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!