राघोपुर थानाध्यक्ष ने 1332 लीटर नेपाली शराब के साथ चार शराब कारोबारी, अल्टो कार और पिकअप जब्त, प्राथमिकी दर्ज !

सुपौल/राघोपुर: विकास आनंद

राघोपुर थानाध्यक्ष ने 1332 लीटर नेपाली शराब के साथ चार शराब कारोबारी, अल्टो कार और पिकअप जब्त, प्राथमिकी दर्ज !

 

बिहार/सुपौल: थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के नेतृत्व में राघोपुर थाना टीम पिछले कई दिनों से शराब तस्कर और शराब की खेप को पकड़ने में कामयाब रही है। पिछले रात्रि को शराब का दो अलग-अलग खेप को पकड़ने के बाद राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि रविवार की देर रात्रि को विशेष समकालीन अभियान के तहत शराब कारोबारियों, वारंटियों एवम फरारियो के गिरफ्तारी हेतु रामबिसनपुर, चकला रात्रि गश्ती में गए थे।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

गश्ती के दौरान में शराब के खेप आने की गुप्त सूचना के बाद राघोपुर पुलिस की गश्ती दल रामबिसनपुर एनएच 57 पर पेट्रोल पंप के पास जाकर वाहनों का जांच करने लगी। इसी क्रम में भीमपुर की ओर से आ रही एक मारुति अल्टो कार गाड़ी नम्बर बीआर 07ए के 5718 तीव्र गति से आ रही थी और ठीक उसके पीछे पिकअप गाड़ी संख्या बी आर07 ए के 5718 भी आई जो पुलिस को देखते ही तेज गति से निकलने का प्रयास करने लगी

जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करते हुए आगे जाकर धर दबोचा। आल्टो कार की तलाशी लेने पर कुल 118 बोतल नेपाली दिलवाले सौफी शराब की बोतलें बरामद हुई। वहीं पिकअप गाड़ी से लाल रंग के प्लास्टिक का 48 बोरा पाया गया। जिसमें कि प्रत्येक बोरा में तीन कार्टून पैक था और प्रत्येक कार्टून में 30 बोतल दिलवाले नेपाली सौफी शराब बरामद हुआ।

कुल मिलाकर 1331 लीटर शराब का खेप पकड़ा गया। जिसके बाद दोनों गाड़ी को जब्त कर करजाइन थाना क्षेत्र के सीतापुर निवासी सुनील कुमार और रमन कुमार शर्मा सहित करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा निवासी मोहन यादव और त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मलहंवा निवासी ललन कुमार साह के विरुद्ध राघोपुर थाना कांड संख्या 145/21 अंकित कर प्राथिमिकी दर्ज कर लिया गया।

थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ने बताया कि चारों अभियुक्तों पर दर्ज कांडों में 30(ए)बिहार मद्दनिषेध एवम उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत प्राथिमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!