रामपुर काशी से रेस्क्यू टीम ने खतरनाक बंदर को पकड़ा !

rupesh kumar

मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार

रामपुर काशी से रेस्क्यू टीम ने खतरनाक बंदर को पकड़ा !

बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर : प्रमंडल वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्क़त के बाद एक खतरनाक बंदर गुरुवार को पकड़ा है।आपको बता दें कि बंदर से स्थानीय लोग इतने ज्यादा परेशान हो गए थे कि लोगो ने तिरहुत वन प्रमंडल के नाम से एक पत्र लिखकर बताया कि तकरीबन 10 वर्षो से एक बंदर हमारे गांव में है और लग्भग 1 वर्षो से बंदर के उत्पात से लोग काफी परेशान हो रहे है।

लोगो का रहना मुश्किल हो चुका है, उक्त बंदर की वजह से लोग इतना परेशान हो रहे है कि लोगो का घर से निकलना दुर्लभ हो चुका है। वही आवेदन के आलोक में प्रमंडलीय वन विभाग ने रेस्क्यू टीम बनाकर उस बंदर को पकरा।

बता दें कुढ़नी प्रखण्ड के रतनौली पंचायत के रामपुर काशी गांव से रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद खतरनाक बंदर को पकड़ कर ले गई।

वही कॉर्डिनेटर रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खतरनाक बंदर को घण्टो मशक्कत के बाद पकड़ा गया, रेस्क्यू टीम में रजनीश कुमार, शशि शेखर, सतीश कुमार, पवन कुमार, मोती सहनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!