रेड क्रॉस सोसायटी ने बांटी अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री !

सुपौल/किशनपुर: अजय कुमार

रेड क्रॉस सोसायटी ने बांटी अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री !

बिहार/सुपौल: किशनपुर प्रखंड अंतर्गत किशनपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित ठाढीधत्ता गाँव में बीते दिनों हुई अगलगी के घटना में पिङित परिवार के बीच रेड क्रॉस सोसायटी ने बांटी राहत सामग्री।

sai hospital

इस दौरान सोसायटी के सचिव राजकुमार चौधरी ने बताया कि अगलगी के घटना में पांच परिवार के घर में रखा सभी सामान एवं आधा दर्जन मवेशी जल गया था। जिसको लेकर हमलोगों द्वारा राहत किट पांच परिवार के बीच वितरण की जा रहा है। जिसमे एक रसोई सेट बर्तन,एक बाल्टी, एक तिरपाल,दरी,एक टीसर्ट,मच्छरदानी,चादर,साबुन शामिल है।

उन्होंने बताया कि इस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य गरीब, निस्हाय, शोषित का मदद करना है, फिलहाल अग्निकांड में पीड़ित परिवारों का सहयोग किया जा रहा है।  गौरतलब है कि अगलगी के घटना मे शेख समीर, पिता- शेख रौशन, शहनाज वेगम, पति- मो एकरामुल, नाजनी, पति- मो कियामुल, रूमाना खातून, पति- मो जियाबुल, शहाना खातून, पति- अबुशेर, मो इजमामूल हक, पिता- मो समीर एवं मो अलीशेर, पिता- मो समीर का घर सहित सभी समान जलकर खाख हो गया।

जहां बताया गया कि तीन मुख्य घर में सभी लोग अलग- अलग खाना बनाकर गुजर बसर कर रहे थे। तथा एक बड़े गोहाली में सभी लोगों का मवेशी रहता था, जो जलकर राख हो गया। इसके साथ हीं एक भूसा का घर भी जल गया। बताया गया कि गोहाल में दो दर्जन से अधिक मवेशी था। जिसमे छोटा- बड़ा दस गाय, चार बैल, 15 बकड़ी शामिल है। जहां पांच गाय व बैल के झुलसने से वे जीवन मौत से जूझ रहा है। जबकि अन्य मवेशी गोहाल में हीं झुलस कर मर गया। वहीं आश्रमी घर में रखे तिरसठ हजार रुपया, जेबरात, अनाज, बर्तन, कपड़ा, पम्प सेट, कागजात सहित अन्य समान जलकर खाख हो गया था।

इस दौरान सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अभय तिवारी,मुखिया बरकत अली,मु समद, नेहरू यादव, महामाया चौधरी,रामदेव पंडित,मु रियाज आदि मौजूद थे।

One thought on “रेड क्रॉस सोसायटी ने बांटी अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री !

  • February 6, 2021 at 2:03 pm
    Permalink

    👍👍

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!