सड़क दुर्घटना में 4 वर्षीय बच्ची की मौत !
सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती
सड़क दुर्घटना में 4 वर्षीय बच्ची की मौत !
बिहार/सुपौल: सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के झाझा गांव समीप पूर्वी तटबंध पर बने सड़क को पार करते समय सोमवार की संध्या संजय मंडल का 4 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी एक स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई।
जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दुर्घटना के वक्त ज्योति कुमारी अपने घर से निकलकर सड़क पार कर रही थी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि ज्योति कुमारी जैसे ही बीच सड़क पर पहुंची कि दक्षिण की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे रौंद दिया। बच्ची वहीं ढेर हो गई और चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार अंचलाधिकारी संजय कुमार तथा किशनपुर पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया।
अंचलाधिकारी संजय कुमार ने बताए कि मृत बच्ची के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार लाभ दिया जाएगा। मालूम हो कि झाझा गोस्वामी समीप बार-बार दुर्घटना होती रहती है।