सातेनपट्टी पंचायत में धन संग्रह अभियान शुरू !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
सातेनपट्टी पंचायत में धन संग्रह अभियान शुरू !
करजाईन/ सुपौल : बसंतपुर प्रखंड के सातेनपट्टी पंचायत में श्रीराम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह व समर्पण अभियान की शुरुआत की गई।
इस दौरान पंचायत के वरिष्ठ नागरिक सूर्य नारायण साह को पहला जिल्द काटकर शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर प्रखंड अभियान प्रमुख आशीष कुमार देव, प्रखंड अभियान के सदस्य अमरेंद्र झा एवं पंचायत के अभियान प्रमुख सत्यनारायण साह ने बताया कि यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा, जिसमें हर एक घर से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग ली जाएगी।
अभियान में कोषाध्यक्ष योगेश्वर कुमार झा, उमेश कुमार मेहता, पवन मेहता, किशन देव सूतिहार, धनंजय साह, अरुण कुमार सिंह, बाबा लूटी दास, बाबा मिश्रीलाल दास, बाबा शिव थारू मेहता, गंगाराम, बाबा वासुदेव दास, जयप्रकाश गुप्ता सहित अन्य रामभक्त शामिल थे।