एसडीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, कार्यस्थल से नदारद दिखे सुपरवाइजर व जेई !
सुपौल :संत सरोज
एसडीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, कार्यस्थल से नदारद दिखे सुपरवाइजर व जेई !
बिहार/ सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल का SDM शेख़ जेड हसन ने किया औचक निरीक्षण।
औचक निरीक्षण के क्रम में मरीजों को दी जाने वाली सुविधा नदारद देखी गई।मरीजों को कंबल तो दूर समय पर नाश्ता व भोजन नहीं मिलने की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुदृढ़ करने की हिदायत दिए।
मौके पर मौजूद प्रभारी उपाधीक्षक डॉ.बिरेन्द्र दवे ने एसडीएम शेख़ जेड हसन को अस्पताल में फैली कुव्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया।
इस दौरान अस्पताल में कई ऐसे मरीज भी पाए गए जिसे न तो इस कड़ाके की ठंड में अस्पताल प्रबंधन द्वारा कम्बल उपलब्ध कराया गया और न ही समय पर नाश्ता व भोजन दिया गया ।
वहीं दूसरी ओर अस्पताल कैम्पस में कड़ोरों की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ है, जिसके गुणवत्ता की जाँच भी एसडीएम द्वारा की गई।
इस दौरान भवन निर्माण कार्यस्थल से जेई औऱ सुपरवाइजर दोनों गायब दिखे। जबकि नियमानुसार भवन निर्माण के दौरान जेई औऱ सुपरवाइजर दोनों की उपस्थिति अनिवार्य है।
ग़ायब दोनों कर्मियों को जब इन बातों भनक लगी तो तकरीबन एक से डेढ़ घंटे बाद दोनों कर्मी एसडीएम साहब के समक्ष अस्पताल पहुंचे।
एसडीएम साहब ने दोनों को कड़ी फटकार लगाते हुए रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को करने की बात कही।