शिवपुरी पंचायत में भी शुरू हुआ श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के लिए निधि समर्पण अभियान !
डेस्क
शिवपुरी पंचायत में भी शुरू हुआ श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के लिए निधि समर्पण अभियान !
बिहार/सुपौल: श्रीराम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम किशनपुर प्रखण्ड के शिवपुरी पंचायत के बेलही गांव में चलाया गया।
वहीं इस दौरान आवासीय ज्ञान कुँज एकेडमी के प्राचार्य पप्पू चौधरी एवं स्कूली छात्र -छात्राओं ने भी अपनी-अपनी स्वेच्छा से कोष का दान किया ।
जानकारी देते हुए अभियान हिसाब प्रमुख अरुण कुमार जयसवाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर निर्माण होना है, जिसके लिए धन संग्रह किया जा रहा है और लोग दान देने के लिए इन्तज़ार में है। बस घर- घर जनसंपर्क की जरुरत है ।
मौके पर उपस्थित आर एस एस के जिला प्रचारक साहिल कुमार ने बोला की यह कार्यक्रम 27 फरबरी तक पूरे देश में चलेगी।
इस दौरान संघ के विधार्थी विस्तारक प्रदीप कुमार, अभियान सह प्रमुख रामदेव पंडित, संघ कार्यवाह संजय कुमार, संबोध झा, बीरु सेन, मनोहर साह आदि उपस्थित थे।