श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अर्पित किए श्रद्धासुमन !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अर्पित किए श्रद्धासुमन !
बिहार/ सुपौल : करजाईन निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता विक्रम सिंह की पत्नी सुंदरी देवी के श्राद्ध कर्म के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं अधिकारियों ने शिरकत कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा, सांसद गिरधारी यादव, शिवहर विधायक चेतन आनंद, सिंहेश्वर विस. क्षेत्र के विधायक सुभाष चौपाल, बिहार हाऊसिंग कॉर्पोरेशन फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, बिहार भूमि विकास बैंक के प्रांतीय अध्यक्ष ममता सिंह, एमएलसी संजीव सिंह, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, उदय प्रकाश गोईत सहित अन्य नेताओं एवं अधिकारियों ने सुंदरी देवी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर मृतात्मा की शांति की ईश्वर से कामना की।
इस दौरान मदन मोहन झा ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
इस मौके पर जदयू नेता शशि प्रसाद सिंह, देवनारायण खेड़वाड़, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डा. रमेश प्रसाद यादव, बल्ली प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार मिश्र, कामेश्वर सिंह, पूर्व पंसस तारानंद यादव, अनिल सिंह, पंकज सिंह, भगवान सिंह, शैलेश सिंह, उमाशंकर सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, निखिल कुमार, राजीव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।