सुपौल जिला के प्राइवेट स्कूल निदेशकों को मिला सम्मान !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

सुपौल जिला के प्राइवेट स्कूल निदेशकों को मिला सम्मान !

बिहार/सुपौल : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में नई दिल्ली में आयोजित 8वीं राष्ट्रीय अधिवेशन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सुपौल ज़िला के चार स्कूल निदेशकों को सम्मानित किया गया।

पासवा के सुपौल जिलाध्यक्ष सह निदेशक डीएस बोर्डिंग स्कूल पिपरा मु. वली उल्लाह, उपाध्यक्ष सह निदेशक ब्राइट वे बोर्डिंग स्कूल, चांदनी चौक तुलाकान्त शर्मा, कोषाध्यक्ष सह निदेशक श्री कृष्ण एकेडमी करजाईन उपेंद्र नारायण सहनोगिया एवं सचिव सह निदेशक होली मिशन पब्लिक स्कूल बसहा नवीन कुमार वर्मा को मुख्यातिथि के द्वारा क्वालिटी एजुकेशन आइकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

कार्यक्रम के मुख्यातिथि बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, भजन सम्राट अनूप जलोटा, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, जॉइंट सेक्रेटरी एमएचआरडी संतोष सडांगी , एआईआईसी के जनरल सेक्रेटरी तारिक अनवर, एआईसीसी सेक्रेटरी व डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र शकील अहमद खान की मौजूदगी में इन्हें यह सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन नेशनल एडवाइजर पासवा व यूपी की अध्यक्ष डॉ. फरजाना सकील अली ने किया। सम्मान से अभिभूत स्कूलों निदेशकों ने कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे भी अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। शिक्षा की गुणवत्ता, गरिमा एवं विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे। वहीं करजाईन क्षेत्र के स्कूल निदेशकों को सम्मानित करने पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, शिक्षाविद एवं जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!