सुपौल पुलिस को मिली सफलता, चार चढ़ा हत्थे, चोरी का सामान बरामद !

सुपौल: अभिषेक कुमार झा

सुपौल पुलिस को मिली सफलता, चार चढ़ा हत्थे, चोरी का सामान बरामद !

बिहार/सुपौल: जिला मुख्यालय स्थित एक कबाड़ी दुकान से पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी का सामाना बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने बाप-बेटे सहित चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बरामद चोरी के सामान में चार चक्का वाहन के टायर के अलावा एल्युमिनियम व पीतल के बर्तन शामिल है। जिसकी कीमत हजारों में आंकी जा रही है।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

मालूम हो कि 18 मई की रात न्यू पुलिस लाइन के समीप स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी की घटना घटी थी। पुलिस ने इस मामले में चोरी के सामान के साथ पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी मु. इस्ताक, मु. इश्तावर व संजय कुमार को गिरफ्तार की थी। उसके बाद पुलिस ने तीनों की निशानदेशी पर जिला मुख्यालय के चकला निर्मली निवासी मो.इरशाद एवं चैनसिंहपट्टी निवासी मो.अताबुल को गिरफ्तार की।

तत्पश्चात पुलिस उक्त दोनों की निशानदेही पर जिला मुख्यालय के गुदड़ी बाजार के समीप, वार्ड नं.-25 स्थित कबाड़ी दुकान में छापामरी की जहां से पुलिस ने चोरी के चार टायर, लगभग सौ की संख्या में एल्युमिनियम की कड़ाही तथा लगभग पचास की संख्या में पीतल के छोटे-बड़े बर्तन बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी मालिक अरविन्द मंडल एवं उसके पुत्र अविनाश मंडल को गिरफ्तार कर ली है।

थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!