विभिन्न वारंट में फरार चल रहे अभियुक्तों के धड़-पकड़ के लिए पुलिस कर रही छापेमारी, भेजा जेल !
सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह
विभिन्न वारंट में फरार चल रहे अभियुक्तों के धड़-पकड़ के लिए पुलिस कर रही छापेमारी, भेजा जेल !
बिहार/सुपौल: पुलिस अधीक्षक सुपौल के निर्देश पर चलाये गए विशेष समकालीन अभियान के तहत राजेश्वरी ओपी पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित करीबआधा दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
राजेश्वरी ओपी प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद रवि के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष छापेमारी के दौरान सहायक अवर निरीक्षक रतन कुमार पासवान,सिपाही रंगलाल कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
इस बाबत जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी श्री रवि ने बताया कि धराये वारंटियों में छातापुर थाना कांड संख्या 310/19 के प्राथमिक अभियुक्त तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं।श्री कुमार समेत मिथिलेश चौपाल के विरुद्ध प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छातापुर अमर कुमार शर्मा द्वारा जनवितरण प्रणाली का खाद्यान्न कालाबाजारी कर बेचे जाने को ले आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया था।जिसमे मिथिलेश चौपाल की गिरफ्तारी पूर्व ही हो चुकी थी परंतु संजीत कुमार फरार चल रहे थे।
वहीं बेरिया निवासी उमेश पासवान एवं गोनर पासवान को भी उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया।दोनों के विरुद्ध कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था और वे फरार चल रहे थे।एक अन्य कोर्ट अभियुक्त शंकरपट्टी निवासी किशोर मंडल को भी पुलिस ने इसी छापेमारी अभियान के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ओपी प्रभारी श्री रवि ने बताया कि पुराने फरार वारंटियों की पकड़ धकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जल्द ही उनमें से अधिकांश जेल के भीतर होंगे।