विश्व योग दिवस पर सभी ने एक साथ मिलकर किया योग !

सुपौल: अभिषेक कुमार झा

विश्व योग दिवस पर सभी ने एक साथ मिलकर किया योग !

बिहार/सुपौल: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला सुपौल के तत्वाधान में उच्च विद्यालय सुपौल के प्रांगण में डॉ उमेश प्रसाद प्राचार्य सुपौल उच्च विद्यालय सुपौल के अध्यक्षता में, जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा के द्वारा स्काउट गाइड यूनिट को सूर्य नमस्कार , मंडूकासन ,सिरसासन , मृगाशन, तितलिआशन, सुच्छ व्यायाम, अनुलोम- विलोम, भ्रामरी और ध्यान कराते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से इम्युनिटी को मजबूत करने और फिट रहने के लिए सभी को कम से कम प्रतिदिन सुबह में आधा घंटा योग और व्यायाम अवश्य करना चाहिए।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया ना सिर्फ योग दिवस मना रही है । बल्कि योग को अपने दैनिक जीवन शैली में अपना भी रही है। संपूर्ण विश्व को स्वस्थ और आरोग्य जीवन का मार्ग दिखाने वाला योग भारत की प्राचीनता और विविधता का प्रतीक है। इसे हमें अपने नित जीवन में सम्मिलित कर एक स्वस्थ जीवन का आधार बनाना चाहिए।

योग दिवस के अवसर पर श्री त्रिपुरारी (प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय डगमारा), श्री जनार्दन कुमार (प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय मरौना), सुपौल उच्च विद्यालय सुपौल के वरीय शिक्षक श्री उमेश सिंह , श्री संजय वर्मा, श्री अजय कुमार (एनसीसी शिक्ष), श्री पवन कुमार (स्काउट शिक्षक), श्री राजेश कुमार , ललन कुमार ,मंजय कुमार, उमेश कुमार सिंह (उच्च विद्यालय डगमरा),विनय कुमार (सहायक शिक्षक उच्च विद्यालय कुनौली) , अमन कुमार राज्यपुरस्कर स्काउट एवं श्री देवनारयण कुमार ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!