प्रखंड क्षेत्र स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय सिमराही के प्रांगण में छात्र छात्राओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया।
सुपौल/सिमराही: सुरेश कुमार सिंह
प्रखंड क्षेत्र स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय सिमराही के प्रांगण में छात्र छात्राओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया।
बिहार/सुपौल: इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य सुनील कुमार नायक, राजेश कुमार आर्या, प्रेमनाथ भाई, अविनाश जीतू, रामचंद्र भगत, ब्रह्मदेव यादव, हेमनारायण यादव, संगीता कुमारी, कमलेश प्रधान ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात प्रार्थना सभा के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का सपथ लिया।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जहां छात्र छात्राओं ने विभिन्न गीतों को सुनकर एवं गाकर इस मौके को और ऐतिहासिक बना दिया।
इस मौके पर छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही अवल आने वाले बच्चों को अविनाश जीतू के द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रेमनाथ भाई कर रहे थे।
धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य श्री नायक जी ने किया। इस मौके पर छात्रा नेहा कुमारी, सादिया परवीन, रितु कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, हरिओम कुमार, दिव्यांसु पांडेय, रामदुलार मंडल, रोशन कुमार, वंदना जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।