जूम मीटिंग के माध्यम से स्काउट और गाइड से विभिन्न मुद्दों पर किए चर्चा !

डेस्क

जूम मीटिंग के माध्यम से स्काउट और गाइड से विभिन्न मुद्दों पर किए चर्चा !

बिहार/सुपौल: 16 मई को श्री संजय कुमार झा जिला संगठन आयुक्त बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला सुपौल ने जूम मीटिंग के माध्यम से स्काउट और गाइड को संबोधित करते हुए कोविड 19 जैसे वैश्विक महामारी में साल भर से अपने-अपने क्षेत्र में मास्क बना करके वितरण करना एवं फिट इंडिया हिट इंडिया और मास्क लगाना,2 गज की दूरी और घर में रहना जरूरी इन सभी स्लोगन के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र के स्काउट गाइड को इसका शक्ति से पालन करने के लिए और प्रशासन को मदद करने के लिए धन्यवाद देते हुए और आगे भी इसको पालन करते हुए समाज को मदद करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने संबोधित करते हुए प्लास्टिक के प्रयोग मानव जीवन के लिए घातक है, इसके बारे में भी बताते हुए कहा कि प्लास्टिक कई वर्षों तक ना तो सड़ता है और ना गलता है जिससे प्रदूषण का 10% हिस्सा प्लास्टिक और एकल यूज पॉलिथीन से होता है।

उन्होंने कहा कि 30 मई तक कोविड-19 संक्रमन काल में राज समन्वयक के निर्देशानुसार संकल्प अभियान के तहत व्हाट्सएप,फेसबुक, इंस्टाग्राम,मोबाइल फोन के माध्यम से अपने परिवार मित्र और सहयोगीयों को प्लास्टिक एवं एकल यूज पोलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करने के साथ स्वयं अपने घर, शहर, प्रदेश ,देश और दुनिया को एकल पोलीथिन और प्लास्टिक के खतरे से बचने व बचाने के लिए प्रयास करने का संकल्प दिलाने के लिए प्रेरित किया गया।

जूम मीटिंग में जिला मुख्यालय सुपौल के राज्यपुरस्कार स्काउट अमन कुमार, त्रिवेणीगंज अनुमंडल से राज्यपुरस्कार स्काउट जाहिद, सोनू, सुशील, निर्मल, प्रशांत कुमार, अमन कुमार राठौर को अपने-अपने क्षेत्र में संकल्प अभियान को पूरा करने के लिए 7 चैलेंज दिया गया ।

1. स्वयं को एकल प्लास्टिक से अलग रखने का संकल्प का 15 से 20 सेकेण्ड का वीडियो बनाकर सोशल नेटवर्क पर शेयर करना।

2.#ttpcbsgbihar सभी फोटो को टैग करना फेसबुक पर।

3.घर के आस-पास बागवानी का निर्माण करना एवं प्लास्टिक का उपगोग करना बागवानी में।

4.प्लास्टिक कुड़े का फोटो सोशल नेटवर्क पर टैग करना एवं सफाई के लिए लोगों को प्रेरित करना।

5.अपने घर में एवं सगे संबंधियों को एकल प्लास्टिक को अपने दैनिक जीवन से दूर करने हेतु चर्चा का आयोजन करना।

6.ऑनलाइन प्लास्टिक मुक्त अभियान हेतु वेबीनार का आयोजन करना एवं भाग लेना।

7.अपने-अपने प्रखंड में अधिक से अधिक नो यूज़ प्लास्टिक वॉरियर्स तैयार करना।

अंत मेंराष्ट्रगान के बाद इस मीटिंग का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!