13 बोतल नेपाली शराब सहित एक गिरफ्तार !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
13 बोतल नेपाली शराब सहित एक गिरफ्तार !
बिहार/सुपौल : करजाईन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दूधाधारी वार्ड नंबर 1 से 13 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान महेंद्र मुखिया के रूप में हुईहै।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि दूधाधारी वार्ड नंबर-1 निवासी महेंद्र मुखिया शराब के कारोबार में संलिप्त हैं। सूचना के आधार पर देर रात को गश्ती दल द्वारा छानबीन के दौरान उसके घर के पीछे से 13 बोतल नेपाली दिलवाले सोफी शराब बरामद हुई।
इसके बाद शराब सहित आरोपित को पकड़ कर थाना लाया गया एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्जकर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । आरोपित पूर्व में भी थाना कांड संख्या 41/21 में शराब मामले में ही जेल जा चुका है।