200 बुजुर्गों को दिया गया कोविड वैक्सीन !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
200 बुजुर्गों को दिया गया कोविड वैक्सीन !
बिहार/सुपौल: भगवानपुर पंचायत सरकार भवन एवं रतनपुर पंचायत भवन में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
पीएचसी बसन्तपुर के द्वारा आयोजित इस शिविर में एएनएम कंचन एवं पुष्पांजलि के द्वारा 200 बुजुर्गों को कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम एवं दूसरा डोज दिया गया।
शिविर के संचालन में स्वयंसेवी संस्था हेल्प एज इंडिया के कार्यकर्ता प्रकाश कुमार, बेचू शर्मा, अशोक मंडल, शत्रुघ्न कुमार सिंह, सियाराम मालाकार आदि का सक्रिय सहयोग रहा।