31मार्च तक राशनकार्ड को आधार से लिंक नहीं करने पर होगा रद्द: SDM

रिपोर्ट: श्रवण चौधरी

31मार्च तक राशनकार्ड को आधार से लिंक नहीं करने पर होगा रद्द: SDM

 

बिहार/सुपौल: मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत सभी राशनकार्डधारी लाभुकों की है।
SDM एस जेड हसन ने त्रिवेणीगंज अनुमंडल प्रांगण में सभी PDS डीलरों के साथ किए बैठक।

sai hospital

सभी PDS डीलरों को निर्देश दिए गए की सभी डीलर अपने- अपने राशनकार्डधारी लाभुकों का आधार नम्बर राशनकार्ड में जल्द लिंक करवाएं।राशनकार्ड में जितने भी लाभुकों का नाम है।सभी लाभुकों का आधार नम्बर लिंक करवाना अनिवार्य है। किसी राशनकार्ड में लाभुक का नाम है तो आधार नम्बर लिंक नहीं है।
31,मार्च के बाद वैसे राशनकार्ड को रद्द कर दिए जाएंगे।

वहीं ये भी बताया की राशनकार्ड में लाभुकों का नाम है वो घर से बाहर (दिल्ली, पंजाब में) रहते हैं तो वो वहीं अपना आधारकार्ड बनाकर कर अपना आधार नम्बर अनुमंडल में जल्द जमा करा दें।

साथ ही सभी PDS डीलर को निर्देश दिया गया की अपने- अपने राशनकार्डधारी लाभुकों के घर पर जाकर निःशुल्क आधार नम्बर लेकर अनुमंडल में जमा करें।

बैठक में शामिल AMO हारून रशीद, कम्प्यूटर कर्मी अनिल कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य सैकड़ों PDS डीलर, पैक्स डीलर, महिला एवं पुरूष मौजूद थे।

One thought on “31मार्च तक राशनकार्ड को आधार से लिंक नहीं करने पर होगा रद्द: SDM

  • February 12, 2021 at 12:33 pm
    Permalink

    Pta nhi aage kya kya krna prega 😊😔

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!