32वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा सामाजिक चेतना अभियान चलाकर निःशुल्क इलाज व दवा वितरण किया गया !

rupesh kumar

मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार

32वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा सामाजिक चेतना अभियान चलाकर निःशुल्क इलाज व दवा वितरण किया गया !

बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर : गुरुवार को बोचहां के बाजितपुर में 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल “ई” समवाय पारू के द्वारा सामाजिक चेतना अभियान चलाया गया। जिसके तहत मेडिकल कैंप लगाकर तकरीबन 150 लोगों का ईलाज कर निःशुल्क दवा दिया गया।

sai hospitalतो वहीं पशु चिकित्सा कैंप भी लगाया गया जिसमें तकरीबन 300 पशुओं को निशुल्क ईलाज किया गया और दवाई का वितरण किया गया I

क्षेत्र के ग्रामीणों को गृह उपयोगी सामान ,महिलाओं को साड़ी, विद्यालय छात्र व छात्राओं को पाठ्य सामग्री और खेल-कूद का सामान भी वितरण किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान)- विजय शंकर सिंह , 32 वीं वाहिनी के कमांडेंट दीपक सिंह , कमांडेंट (पशुचिकित्सा )-जी. जे. सिंह , उप-कमांडेंट – अतुल कुमार जोशी , उप-कमांडेंट (चिकित्सा ) -हेम नारायण सिंह, कंपनी कमांडर – कुमार ऋतुराज के साथ स.उ. नि.-देरावर सिंह ,स.उ.नि.-धनारंजन त्रिपुरा , मु. आ. निशांत कुमार , आरक्षी -संजीव तिवारी, आरक्षी- शंकर कुमार, आरक्षी -अमरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे

तथा बाजितपुर पंचायत के मुखिया – श्रीमती अनीता देवी के साथ ग्राम के नागरिक अखिलेश राम , रिंकू देवी ,नंदकिशोर राउत, लाल बाबु पासवान ,मिथिलेश राय , गीता कुमारी ,महेश कुमार यादव ,उमेश सहनी , विकास कुमार ,जयशंकर कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!