5 सूत्री मांगों को लेकर बैंक कर्मी ने कार्य ठप कर शुरू किया हड़ताल !
सुपौल: सुनील कुमार
5 सूत्री मांगों को लेकर बैंक कर्मी ने कार्य ठप कर शुरू किया हड़ताल !
बिहार/सुपौल: जिले के विभिन्न बैंकों में कार्यरत कर्मियों ने एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आज से बैंक का कार्य ठप कर हड़ताल शुरू कर दिया है। इस दौरान शहर में बैनर पोस्टर लेकर घूम रहे बैंक कर्मियों का कहना था कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में जिले के सभी बैंक कर्मी व बैंक अधिकारी हड़ताल के जरिए विरोध शुरू किए हैं।
यह हड़ताल मंगलवार तक जारी रहेगा। बैंक कर्मियों का कहना था कि केंद्र सरकार 5 दिन की बैंकिंग कार्य सप्ताह लागू करें, पुरानी पेंशन, चाइल्ड केयर लीव प्रारंभ करें, एनपीएस बंद करने सहित पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल के माध्यम से विरोध कर रहे हैं।