80 बुजुर्गों को प्रदान की गई राहत सामग्री !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
80 बुजुर्गों को प्रदान की गई राहत सामग्री !
बिहार/सुपौल: स्वयंसेवी संस्था हेल्प ऐज इंटरनेशनल और ऐज इंटरनेशनल के सहयोग से गढ़िया भोलेबाबा मंदिर के प्रांगण तथा नरही विद्यालय के प्रांगण में शिविर लगाकर 80 कोरोना से प्रभावित, निःसहाय, दिव्यांग, विधवा एवं जरूरतमंद बुज़ुर्गों के बीच राहत सामग्रीगया।
बुजुर्गों को राहत सामग्री में राशन का सामान, इम्युनिटी बूस्टर, हेल्थ और हाइजीन किट दिया गया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि संस्था के द्वारा विगत कई दिनों से जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों में बुजुर्गों को राहत सामग्री प्रदान किया गया है।
राहत वितरण कार्यक्रम में अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, मोहन मंडल, सदानंद मंडल, कार्यकर्ता जितेंद्र झा, फूलचंद मेहता, राजकुमार मिश्र आदि का सराहनीय सहयोग रहा।